मुंबई:  प्रसिद्ध पार्श्वगायिका अनुराधा पौडवाल को कोल्हापुर में होने वाले डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में डी लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डाक्टर प्रकाश बी बेहरे ने एक बयान में कहा कि अनुराधा को दुर्गा सप्तशती, शिव महिमा स्रोत, भगवद गीता और अन्य धार्मिक ग्रंथों के संस्कृत श्लोकों को लोकप्रिय बनाने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इस उपाधि से सम्मानित किया जा रहा है।
अनुराधा ने कहा, ‘‘यह मेरे कार्य एवं उस पूरे कला समुदाय को सम्मान है जिससे मैं जुड़ी हुई हूं। यह मुझे और मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा।’’ अनुराधा (64) ने बालीवुड , गैर फिल्मी और क्षेत्रीय संगीत के अपने तीन दशक से ज्यादा के कॅरियर में विशेषकर 1990 के दशक में कई यादगार हिट दिये हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अनुराधा चार बार प्रतिष्ठित फिल्मफेयर पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version