कोलकाता: हाल में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता मानस भुइयां को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। पार्टी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मानस भुइयां को तृणमूल कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सौगत रॉय, दिनेश त्रिवेदी और निर्बेद रॉय को भी राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर पर नियुक्त किया गया है।’’
पश्चिम बंगाल विधानसभा में लोकलेखा समिति (पीएसी) का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने को लेकर कांग्रेस नेतृत्व के साथ अपने मतभेदों के कारण भुइयां हाल में कांग्रेस से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं।