तिरूवनंतपुरम: मलयालम फिल्मों और टेलीविजन के दिग्गज अभिनेता के.एन जगन्नाथ वर्मा का आज नेयंतिनकारा के नजदीक एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।वह 77 वर्ष के थे । उनके परिवार में उनकी पत्नी संता, टेलीविजन अभिनेता बेटा मानू वर्मा और बेटी प्रिया है।उनके दामाद प्रख्यात निर्देशक विजि थंपी हैं। निमोनिया की शिकायत के बाद वर्मा को दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
कथकली कलाकार वर्मा केरल पुलिस बल में तैनात थे और पुलिस अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुये थे।उन्होंने 1978 में ‘मट्टोली’ से मलयालम फिल्मों में अपने करियर की शुरूआत की थी और 500 से अधिक फिल्मों में उन्होंने कई यादगार भूमिकाएं निभाईं ।
Previous Articleकमजोर वैश्विक रुख से सोना और चांदी में गिरावट
Next Article करीना कपूर ने दिया बेटे को जन्म, तैमूर अली रखा नाम
Related Posts
Add A Comment