नयी दिल्ली: सरकार ने कहा कि देश में वायरलेस मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या 104.97 है। हालांकि भारतीय सेल्युलर संघ (आईसीए) के अनुसार देश में 83 करोड़ मोबाइल फोन का इस्तेमाल हो रहा है। इलेक्ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री पीपी चौधरी ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय के अनुसार देश में वायरलेस मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या 104.97 करोड़ है। उन्होंने बताया कि हालांकि भारतीय सेल्युलर संघ (आईसीए) के अनुसार देश में 83 करोड़ मोबाइल फोन का इस्तेमाल हो रहा है।
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) अधिनियम 1986 के अतंर्गत अधिसूचित अनिवार्य पंजीकरण योजना के प्रावधानों के तहत 30 अक्तूबर 2012 को भारतीय उपभोक्ताओं की सुरक्षा और घटिया किस्म के इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की आवक को रोकने के लिए इलेक्ट्रिॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी माल (अनिवार्य पंजीकरण की आवश्यकता) आदेश 2012 अधिूसचित किया गया था। यह कानून अधिसूचित किए गए माल (वस्तुओं) के लिए भारतीय सुरक्षा मानकों का अनुपालन अनिवार्य बनाता है।