देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी के दालानवाला इलाके के एक होटल में रहस्मय परिस्थितियों में एक भाई-बहन के शव मिले हैं। ये मध्य प्रदेश के सतना जिले के रहने वाले थे।
दालानवाला के थाना प्रभारी यशपाल बिष्ट ने बताया कि घटना का पता कल शाम में चला। पहलीपहली नजर में लगता है नाबालिग लड़की की उसके 20 वर्षीय भाई ने गला घोंटकर पहले हत्या की और फिर अपनी भी जान दे दी।
देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल ने बताया कि दोनों कल सुबह करीब 11 बजे होटल में आए थे। जब वे देर शाम तक अपने कमरे से बाहर नजर नहीं आए तो होटल प्रंबधन ने पुलिस को सूचित किया।
उन्होंने कहा कि हमने मध्य प्रदेश पुलिस को वारदात के बाबत सूचित कर दिया है और मामले की जांच चल रही है।