पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि नोटबंदी के फैसले की जानकारी सरकार में शामिल कुछ लोगों को थी।
श्री सिंह ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से जहां गरीबों और किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं कालाधन रखने वाले अपने रुपयों को सफेद करने की जुगत में लगे हुये हैं । उन्होंने कहा कि गरीबों को इस फैसले से कोई लाभ नहीं होगा और उन्हें सिर्फ परेशानी होगी।
कांग्रेस नेता ने कहा कि गरीबों और किसानों के हिमायती बनने वाले प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नोटबंदी कर बड़े औद्योगिक घरानों को मदद की है । उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद रुपये बदलने के लिए लाईन में लगी देश की जनता की परेशानियों से उन्हें कोई लेना देना नहीं है । केन्द्र सरकार ने बिना सोचे समझे ही यह फैसला लिया है ।