नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि यमन में आतंकियों के कब्जे में मौजूद केरल के फादर टॉम उझुन्नालिल की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए भारत कोई कसर नहीं छोड़ेगा। करीब नौ महीना पहले युद्धग्रस्त यमन में आतंकी समूहों ने फादर टॉम का अपहरण कर लिया था।
मंत्री का यह बयान पादरी के कथित वीडियो के सामने आने के एक दिन बाद आया है। वीडियो में पादरी कथित रूप से सरकार से उन्हें मुक्त कराने की अपील करते नजर आ रहे हैं।
सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘हमने तमाम कोशिशें की हैं और उनकी कैद से फादर टॉम की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ंेगे।’’ फादर टॉम को वापस लाने के लिए सरकार का संकल्प जताते हुए विदेश मंत्री ने अगवा किए गए नागरिकों — जुडिथ डिसूजा और फादर अलेक्सिस प्रेम कुमार की अफगानिस्तान से रिहाई सुनिश्चित करने में भारत की भूमिका के उदाहरण का उल्लेख दिया।
मार्च में खूंखार आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने फादर टॉम को बंदरगाह शहर अदन से अगवा कर लिया था। आतंकवादी समूह ने मदर टेरेसाज मिशनरीज ऑफ चैरिटी की ओर से संचालित एक देखभाल केंद्र पर हमला किया था जिसके बाद से फादर टॉम लापता थे।