दुबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अगले महीने होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर के लिये श्रीलंका के साथ रखा गया है जिसमें शीर्ष चार टीमें जून में होने वाले मुख्य टूर्नामेंट में खेलेंगी। टूर्नामेंट कोलंबो के चार स्थलों पर सात से 21 जनवरी तक खेला जायेगा, जिसमें सुपर सिक्स चरण के शीर्ष चार में रहने वाली टीमें 26 जून से 23 जुलाई तक होने वाले विश्व कप में गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया, मेजबान इंग्लैंड, पूर्व विजेता न्यूजीलैंड और मौजूदा आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 चैम्पियन वेस्टइंडीज के साथ जुड़ जायेंगी।
एशियाई चैम्पियन और विश्व कप की पूर्व फाइनलिस्ट भारतीय टीम ग्रुप ए की अगुवाई करेगी जिसमें श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और थाईलैंड शामिल हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी का अगुवा होगा जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश, स्काटलैंड और पपुआ न्यू गिनी मौजूद हैं। प्रत्येक टीम पहले दौर में चार मैच खेलेंगी, जिसके बाद प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स चरण में प्रगति करेंगी जबकि वे उन अंकों को भी अपने साथ ले जायेंगी जो उन्होंने उन टीमों के खिलाफ हासिल किये होंगे जो अपने ग्रुप से सुपर सिक्स चरण में पहुंच चुकी हैं।
सुपर सिक्स चरण से शीर्ष चार टीमें विश्व कप 2017 के लिये आठ टीमों के लाइन अप को पूरा करेंगी।
भारतीय टीम पांच फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पी सारा स्टेडियम में अभ्यास मैच खेलेगी। टूर्नामेंट के पहले दौर में भारतीय टीम का सामना सात फरवरी को श्रीलंका से, आठ फरवरी को थाईलैंड से, 10 फरवरी को आयरलैंड और 13 फरवरी को जिम्बाब्वे से होगा।सुपर सिक्स चरण के मैच 15, 17, 19 फरवरी को खेले जायेंगे जबकि फाइनल 21 फरवरी को होगा।
ग्रुप इस प्रकार हैं:
ग्रुप ए: भारत, श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और थाईलैंड
ग्रुप बी: दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, स्काटलैंड और पपुआ न्यू गिनी।