मुंबई: केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले की आलोचना कर रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने कहा है कि इस फैसले को समझने में नाकाम रहे लोग इसका विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को एक कार्यक्रम में उद्धव की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए जोशी ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री काफी सक्रिय हैं। उन्होंने नोटबंदी पर एक सर्वेक्षण कराया जिसमें पता चला कि 91-92 फीसदी लोगों को यह फैसला पसंद आया है। लोगों का मानना है कि देश में कुछ अच्छा हो रहा है।’’
शिवसेना के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा स्पीकर जोशी ने कहा, ‘‘कुछ लोगों को यह फैसला पसंद आया क्योंकि उन्हें यह समझ में आ गया। कुछ लोगों को यह समझ नहीं आया, लेकिन फिर भी उन्होंने इसे पसंद किया। बहरहाल, कुछ लोगों को यह योजना समझ ही नहीं आई और इसलिए वे फैसले के खिलाफ भाषण दे रहे हैं।’’ उन्होंने एक पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान यह टिप्पणी की। जोशी ने ‘‘आयुष्य कसे जगावे’’ (जीवन कैसे जिएं) नाम की किताब लिखी थी और किताब का विमोचन उनके 79वें जन्मदिन पर किया गया।