लोहरदगा: पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरो के साथ मारपीट एवं कार्य स्थल से सामानो की लूट के मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार की देर रात दो को खदेड़कर पकड़ने में सफलता पायी है जबकि तीसरा रात का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस तीसरे को शीघ्र गिरफ्ततारी में लेगी। पुलिस गिरफत में आए अपराधियो की पहचान कुड़ू थाना क्षेत्र के सिंजो नवाटोली निवासी बलकाहा उरांव का पुत्र गुडडू, चोटवा का पुत्र उमेश उर्फ चीकू के रुप में किया गया है। पुलिस ने उनके पास से जरकिन में ंभरा हुआ डीजल, एक जरकिन में भरा हुआ किरासन तेल, एक बिना नंबर की हीरो साईन बाईक व एक मोबाईल फोन व दो सीम कार्ड बरामद किया है। कुड़ू थाना कांड संख्या 171/16, दिनांक 30.12.2016, धारा 392/412 भादवि के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने बताया कि गुरुवार 29 दिसंबर की देर रात उन्हे दूरभाष द्वारा सूचना मिली कि ग्राम लावागाई स्थित कोयल नदी पर बन रहे पुल के पास से मोटरसाईकिल में सवार तीन अज्ञात अपराधकमी निर्माण कार्य में लगे लोगों को मारपीट कर लूट पाट कर रहे है। इसपर कार्रवाई करने हेतू कुड़ू थानेदार सुधीर प्रसाद साहू को निर्देश दिया गया।
एसपी के निर्देश के आलोक में कुड़ू थाना की पुलिस सदलबल त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर पहुंचे। सभी अपराधकर्मी घटनास्थल से मजदूरो को मारपीट कर जरकिन में रखा हुआ डीजल एवं किरासन तेल को लेकर भाग चुके थे। अपराधियों के भागने की दिषा में पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया। घटनास्थल से लगभग डेढ़ किमी की दूरी पर सुनसान स्थान पर पेड़ो के झुरमुट के पास अपराधकर्मी दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे। पुलिस तीन में से दो अपराधकर्मियों को खदेड़कर पकड़ने में सफल रही। पुलिस मौके से लूटे गए सामान एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ उन्हे गिरफतार किया। पुलिस के छापामारी दल में कुड़ू थानेदार सुधीर साहू, ज्ञान रंजन कुमार, बीके दिक्षित व सषस्त्र जवान षामिल थे।