नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की SUV ब्रेज़ा विटारा को इंडियन कार ऑफ़ द ईयर 2017 के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है। मार्च 2016 में लॉन्च हुई विटारा की अब तक 83,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं।
कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘SUV भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 गाड़ियों में शामिल भी हो चुकी है।’ इससे पहले भी विटारा बाजार में आ चुकी है। लेकिन उस वक़्त विटारा को बहुत ज्यादा कामयाबी नहीं मिली थी। पर अब नई विटारा ने मारुति सुजुकी को कामयाबी का स्वाद चखा ही दिया।
इंडियन कार ऑफ़ द ईयर(ICOTY) की शुरुआत वर्ष 2005 में हुई थी मारुति सुजुकी को दो बार इस ख़िताब से से नवाज़ा जा चूका है जिसमें वर्ष 2006 और 2012 में स्विफ्ट यह ख़िताब मिला है।