ऑक्सन हिल: प्यूर्तो रिको की स्टेफनी डेल वेले ने डोमिनिकन रिपब्लिक और इंडोनेशिया सहित विश्वभर की सुंदरियों को पछाड़ते हुए विश्व सुंदरी 2016 का खिताब अपने नाम कर लिया है। भूरी आंखों और काले बालों वाली 19 वर्षीय छात्रा स्टेफनी डेल जो स्पेनिश, अंग्रेजी और फ्रेंच भाषा जानती हैं।
Previous Articleकास्त्रो के निधन के बाद क्यूबा ने विरोधियों पर कार्रवाई की
Next Article करूणानिधि के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है: स्टालिन