मुंबई: मध्य और पश्चिमी रेलवे ने नकदी रहित लेन-देन को बढ़ावा देने के इरादे से मुंबई खंड में अनारक्षित टिकट बिक्री प्रणाली पर प्वाइंट आफ सेल :पीओएस: मशीनें लगानी शुरू कर दिया है।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘फिलहाल अनारक्षित टिकट बिक्री प्रणाली पर मशीन लगाने का 25 प्रतिशत काम दोनों रेलवे ने पूरा किया है और पूरा काम इस महीने के अंत तक समाप्त हो जाएगा।’’ मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यात्री आरक्षण प्रणाली पर पीओएस मशीनें लगाने के बाद हम सभी 434 अनारक्षित टिकट बिक्री काउंटरों पर लगाने की प्रक्रिया में है और यह काम इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि 63 स्थानों पर पीओएस मशीनें लगायी गयी हैं और अगले चार से पांच दिन में अन्य केंद्रों पर यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
पश्चिमी रेलवे के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘पश्चिमी रेलवे का मुंबई इकाई भी पीओएस मशीनें लगाने की प्रक्रिया में है और हमने अबतक इसे 68 जगहों पर लगाया है और शेष स्थानों पर माह के अंत तक मशीनें लगा दी जाएगी।’’ सरकार नोटबंदी के फैसले के बाद देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा दे रही है जिसके तहत उक्त कदम उठाये जा रहे हैं।