लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि उन्हें सेक्स सिंबल के तौर पर देखा जाता है क्योंकि इसे वह अपने काम का हिस्सा मानती हैं। एंटरटेनमेंट वीकली की खबर के मुतबिक इस 34 वर्षीय अभिनेत्री ने यह स्वीकार किया है कि हॉट होना कभी उनका लक्ष्य नहीं था।
अभिनेत्री ने कहा, ‘वस्तु की तरह पेश होना मेरे काम का हिस्सा है। मुझे बुरा नहीं लगता है जब मुझे लोग सेक्स सिंबल कहते हैं क्योंकि मैं एक अभिनेत्री हूं और यह मेरे काम की प्रकृति है।’ प्रियंका ने कहा, ‘लेकिन मैं नहीं मानती हूं कि सेक्स सिंबल होना आपका लक्ष्य होता है। जाहिर है कि आप हॉट होना चाहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप सिर्फ इसी के लिए हैं।’ ‘‘क्वांटिको’’ स्टार जल्द ही ड्वेन जान्सन के साथ ‘बेवॉच’ में दिखने वाली हैं।