रांची: बूटी बस्ती में इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में पुलिस लगातार पूछताछ कर रही। 16 दिसंबर के बाद से एसआइटी के अलावे पांच टीमें पूरी मामले की जांच में लगी हैं। लेकिन केस के खुलासे में पुलिस दसवें दिन भी नाकाम रही। सोमवार को पुलिस ने हत्याकांड में दस लोगों से पूछताछ की। जिन लोगों से पूछताछ की गयी है, उसमें छात्रा के साथ पढ़ाई करने वाली सहपाठी, रामगढ़ की सहेलियां और एक सहेली का दोस्त शामिल है। पुलिस ने मृत छात्रा के कुछ संबंधियों से भी पूछताछ की है। पुलिस की टीम ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जिसकी वॉट्सएप पर छात्रा से बात होती थी। हालांकि युवक ने पुलिस को बताया कि मृत छात्रा की एक सहेली से उसकी दोस्ती थी। दोस्ती के कारण की उसकी बात वॉट्सएप पर होती थी। अन्य लोगों से पूछताछ में पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली है।
खोजे नहीं मिल रहा पुलिस को सुराग
पुलिस की टीम ने छात्रा की दुष्कर्म-हत्या के बाद से कई संदिग्धों से पूछताछ की। पुलिस को जांच में कई बार लगा कि केस का खुलासा हो जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पुलिस ने इलाके के कॉल डंप, कई नंबरों की सीडीआर, लोकेशन की भी पड़ताल की, लेकिन अनुसंधान में संदिग्धों की कड़ियां हत्याकांड से नहीं जुड़ पायीं। ऐसे में जिन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, पुलिस ने सभी को छोड़ दिया।