नई दिल्ली: संचार क्रांति के युग में ई-लेनदेन के लिए सबसे अधिक मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे इन उपकरणों के माध्यम से होने वाली साइबर धोखाधड़ी के मामलों में 2०17 तक 6० से 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी की आशंका है।
एसोचैम तथा ईवाई के संयुक्त अध्ययन `स्ट्रैटिजिक नेशनल मेजर्स टू कॉम्बेट साइबरक्राइम` के मुताबिक वर्तमान समय में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है और 4० से 45 फीसदी ई-लेनदेन इसी के जरिए किया जाता है।
अध्ययन के मुताबिक, साइबर अपराध के अधिकतर मामले क्रेडिट तथा डेबिट कार्ड धोखाधड़ी के हैं। पिछले तीन साल में ऐसे मामलों में छह गुणा बढ़ोतरी हुई है। सबसे अधिक लगभग 46 प्रतिशत साइबर अपराध की शिकायतें क्रेडिट/डेबिट कार्ड धोखाधड़ी से जुड़ी ऑनलाइन बैंकिंग की हैं।
इसके बाद 39 प्रतिशत शिकायतें सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से जुड़ी हैं। फेसबुक पर गलत तस्वीर और बनायी गयी तस्वीर पोस्ट करने तथा साइबर स्टॉकिंग तथा साइबर ट्रोलिंग की शिकायतें मिलती हैं।