खूंटी: मुख्यमंत्री रघुवर दास झारखंड के विकास को लेकर संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में विकास के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है, परंतु कुछ लोग इसमें बाधक बने हुए हैं। वे लोगों को बरगला रहे हैं। ये वही लोग हैं, जिन्हें कानून में सरलीकरण से परेशानी हो रही है। कुछ संगठन भी ऐसे लोगों का साथ दे रहे हैं। गांव के भोले-भाले लोगों को बरगला कर वे विकास कार्यों को बाधित करने की कोश्शि कर रहे हैं। सरकार को ऐसे लोगों और इस तरह की हरकतों को पूरी जानकारी है। सरकार विकास में बाधा उत्पन्न करनेवालों को बख्शेगी नहीं। उन पर धारा 353 के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा जायेगा। मुख्यमंत्री शुक्रवार को खूंटी के अंगराबाड़ी में ऊर्जा विभाग द्वारा आयोजित 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन खूंटी एवं संबंधित 132 केवी खूंटी तमाड़ संचरण लाइन का शिलान्यास करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
ब्रिटिशकाल से बरगलाये जा रहे भोले-भाले लोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ही नहीं, ब्रिटिश काल से भोले भाले ग्रामीण और आदिवासियों को बरगलाया जा रहा है। पहले अंग्रेजों ने फूट डालो की राजनीति की। आज ये लोग कर रहे हैं। ये खुद तो आलीशान महलों में रहते हैं और गरीब आदिवासियों को कहते हैं, जंगल में रहो। एसएआर कोर्ट को हमने बंद कर दिया है। इससे पिछले दरवाजे से आदिवासियों की जमीन हड़पनेवालों का रास्ता बंद हो गया है और वे बौखला गये हैं। लोगों को भड़का रहे हैं। ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है।
सीएम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जब तक आपका दास है, तब तक आपका कोई अहित नहीं कर सकता। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आप रघुवर हैं और मैं आपका दास हूं। आने से पहले मैं बाबा अमे्रश्वर धाम में आपकी खुशहाली और राज्य के विकास की अराधना कर यहां आया हूं। आपका आशीष मिला, मतलब भगवान का आशीष मिल गया।