नई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा विद्या बालन जो इन दिनों अपनी तीन आगामी फिल्मों में व्यस्त हैं, का कहना है कि उन्हें जीवन में व्यस्त रहना बेहद पसंद है। विद्या की तीन फिल्में- ‘तुम्हारी सुलु’, ‘बेगम जान’, लेखिका कमला दास के जीवन पर आधारित बायोपिक रिलीज होनी वाली है।
विद्या ने कहा, मुझे अपने काम में व्यस्त रहना बेहद पसंद है, लेकिन मुझे काम के बीच कुछ समय की जरूरत होती है। मुझे फिल्म की शूटिंग में पूरी तरह से शामिल होने और इसके बाद खुद को अपने असली व्यक्तित्व में ढालने के लिए समय चाहिए होता है। विद्या ने कहा, मैं फिल्म से अलग चीजें भी करती हूं। ये सभी चीजें काम से बिल्कुल अलग होती हैं। इसके बाद मैं पूरी ऊर्जा के साथ काम में वापसी करती हूं।
हाल ही में ‘कहानी-2 : दुर्गा रानी सिंह’ में मुख्य भूमिका में नजर आईं अभिनेत्री अपनी अगली फिल्मों की तैयारी में पूरी तरह से जुट गई हैं। ‘तुम्हारी सुलु’ में विद्या को एक रेडियो जॉकी के किरदार (सुलोचना) में देखा जाएगा, जिसे सुलु के नाम से जाना जाता है।