नयी दिल्ली: लोकसभा में नोटबंदी पर मतविभाजन वाले नियम के तहत चर्चा कराने की मांग पर प्रश्नकाल में विपक्षी दलों के हंगामे के दौरान आज उस समय दिलचस्प स्थिति देखने को मिली जब विपक्षी सदस्यों के ‘वोटिंग.वोटिंग’ का नारा लगाने पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने पूछा कि क्या वे ‘मोदी मोदी’ नारा लगा रहे हैं, अगर ऐसा है तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है।
मतविभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत चर्चा कराने की मांग कर रहे कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस एवं वामदलों के सदस्य प्रश्नकाल के दौरान आसन के समीप आकर नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर मानव संसाधन विकास मंत्रालय से संबंधित एक पूरक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
इसी दौरान विपक्षी सदस्य ‘वोटिंग, वोटिंग’ का नारा लगाने लगे।
इस पर जावडेकर ने पूछा, ‘‘ये मोदी-मोदी कह रहे हैं क्या, मोदी-मोदी कह रहे हैं। मोदी-मोदी कह रहे हैं तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है।’’ इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने कुछ देर के लिए ‘वोटिंग, वोटिंग’ का नारा लगाना बंद कर दिया। हालांकि बाद में कई बार उन्हें ‘वोटिंग, वोटिंग’ नारा लगाते सुना गया।