लंदन: पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लंदन शतरंज क्लासिक के दूसरे दौर में आज यहां फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव को हराया। पिछले दौर में अमेरिका के फाबियानो कारूआना के खिलाफ ड्रा खेलने के बाद आनंद ने सफेद मोहरों से खेलते हुए फ्रांसीसी खिलाड़ी के खिलाफ जीत दर्ज की। टूर्नामेंट के दौरान अमेरिका के वेस्ली सो 2800 रेटिंग के बैरियर को पार करने वाले खेल के इतिहास के 12वें खिलाड़ी बने। इस अमेरिकी ने इसके साथ ही ग्रैंड चेस टूर्नामेंट में पहले स्थान का दावा मजबूत किया जिससे उन्हें एक लाख डालर की बोनस राशि मिलेगी। वेस्ली सो ने इंग्लैंड के ग्रैंडमास्टर माइकल एडम्स को हराया। अन्य बाजियों में अमेरिका के फाबियानो कारूआना ने बुल्गारिया के वेस्लीन टोपालोव को हराकर पहली जीत दर्ज की जबकि रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक ने आर्मेनिया के लेवोन अरोनियन से ड्रा खेला।
नीदरलैंड के अनीष गिरी ने भी अमेरिका के हिकारू नाकामूरा के साथ अंक बांटे। ग्रैंड चेस टूर का हिस्सा इस टूर्नामेंट में अभी सात दौर का खेल बाकी है। वेस्ली दो अंक के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि आनंद, क्रैमनिक, कारूआना और आरोनियन 1-5 अंक के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। अनीष गिरी दोनों बाजी ड्रा खेलकर एक अंक के साथ छठे स्थान पर हैं। वाचियेर और नाकामूरा आधे अंक के साथ संयुक्त सातवें स्थान पर हैं जबकि टोपालोव और एडम्स ने अभी खाता नहीं खोला है।
Previous Articleकोहली ने कहा, यह किसी श्रृंखला में हमारी सर्वश्रेष्ठ जीत
Next Article केरल ब्लास्टर्स ने दिल्ली डाइनामोज को 1-0 से हराया
Related Posts
Add A Comment