कोयंबटूर: दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी वोडाफोन ने राज्य में अपनी 4जी सेवा शुरू कर दी है। कंपनी के तमिलनाडु के कारोबार प्रमुख एस. मुरली ने पत्रकारों से कहा कि वोडाफोन सुपरनेट 4जी को शुरूआत में कोयंबटूर और तिरपुर में शुरू किया गया है और मार्च 2017 तक यह राज्य के सभी प्रमुख शहरों में उपलब्ध हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि ग्राहकों को मुफ्त में 4जी सिम में उन्नयन करने की सुविधा दी जाएगी। इस तरह हर अपग्रेड पर कंपनी 2जीबी मुफ्त 4जी डाटा का शुरूआती ऑफर देगी।
Related Posts
Add A Comment