गुवाहाटी: विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता शिव थापा ने आज यहां सीनियर पुरूष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के कड़े मुकाबले में जीत दर्ज कर जबकि एशियाई रजत पदकधारी एल देवेंद्रो सिंह ने दबदबे भरा प्रदर्शन करते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह सुनिश्चित की। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी मनोज कुमार (69 किग्रा) और एशियाई खेलों के पूर्व रजत पदकधारी दिनेश कुमार (91 किग्रा) ने भी आज क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
स्थानीय प्रबल दावेदार और दो बार के ओलंपियन थापा लाइटवेट (60 किग्रा) वर्ग में अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहे हैं, उन्होंने एसएससीबी के मनीष की चुनौती को 4-1 से खत्म किया। दोनों ने मुकाबले के बाद एक दूसरे को गले लगाया। इसके विपरीत देवेंद्रो (52 किग्रा) ने उत्तराखंड के अरविंद के खिलाफ बाउट में पूरी तरह से दबदबा बनाया और 5–0 से जीत दर्ज की। मनोज को मेघालय के तिलोक बुद्धा से कड़ी चुनौती मिली लेकिन वह 5–0 से जीत दर्ज करने में सफल रहे। वहीं अखिल भारतीय पुलिस के मुक्केबाज दिनेश ढाई साल में अपना पहला टूर्नामेंट खेल रहे हैं, वह बंगाल के अपने प्रतिद्वंद्वी तनीष के लिये काफी ताकतवर साबित हुए।