मुंबई: सुपरस्टार शाहरूख खान का कहना है कि वह और सलमान खान निश्चित रूप से एक फिल्म में साथ काम करेंगे। शाहरूख खान (51) और ‘दबंग’ के अभिनेता ने ‘करण अर्जुन’, ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। एक फिल्म में साथ नजर आने के बारे में पूछे जाने वाले सवाल के जवाब में शाहरुख खान ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘वो भी हो जाएगा। हम यहीं हैं। कोई ऐसी फिल्म का प्रस्ताव लेकर आएग तो हम यह करेंगे।’’
सलमान ने कहा, ‘‘यह होगा। अगर कोई अच्छा, जानकार लेखक कुछ प्रस्ताव लेकर आता है तो हम निश्चित रूप से साथ फिल्म में काम करेंगे।’’ ‘फैन’ के अभिनेता ने कहा कि उन्हें एक ऐसे निर्देशक की तलाश है जो काफी धैर्यवान हो। वे दोनों स्टार स्क्रीन अवार्ड कार्यक्रम में बोल रहे थे जहां पर वे दोनों साथ मेजबानी कर रहे थे।