नई दिल्ली: कांग्रेस ने सीबीआई पर वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला से जुड़ी झूठी खबर चलवा कर सरकार की ‘कठपुतली’ की तरह काम करने का आरोप लगाते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है। विपक्षी पार्टी ने कहा कि यह ‘पिंजड़े में बंद’ सीबीआई के जरिए नोटबंदी के संकट को ढंकने में कामयाब नहीं होगी और इसके बजाय उसे संसद में जवाब देना चाहिए। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को कहा कि सीबीआई को दुर्भावनापूर्ण खबरें चलवाने की बात भी कबूल करनी चाहिए और माीडिया को ऐसे पैंतरों में नहीं फंसना चाहिए।
वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला के सिलसिले में गिरफ्तार पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यालय को जिम्मेदार ठहराये जाने की खबरों के बाद उन्होंने यह कहा। उन्होंने कहा, ‘‘पिंजड़े में बंद सीबीआई मोदी जी के विनाशकारी नोटबंदी संकट को ढकने में कामयाब नहीं होगी। अब संसद में मोदी सरकार के जवाब देने का वक्त है।’’ सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘अपने मालिक के प्रतिशोध लेने की मशीन की तरह काम करने की बजाय सीबीआई के गैर नियुक्त प्रमुख एवं कंपनी के पास दुर्भावनापूर्ण खबरें चलवाने की बात स्वीकार करने का साहस होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया के दोस्तों से अनुरोध है कि वे सीबीआई की झूठी खबरों को चलवाने में गैरइरादतन माध्यम ना बनें, जो झूठ फैलाने में सरकार की कठपुतली की तरह काम कर रही है।’’
पूर्व वायुसेना प्रमुख की ओर से पेश हुए वकील ने शनिवार को अदालत में दावा किया था कि अगस्ता वेस्टलैंड से वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला सामूहिक था और प्रधानमंत्री कार्यालय भी इसका हिस्सा था।