रांची। राजेंद्र इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में भर्ती लालू यादव से मिलने के लिए मंगलवार शाम उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव रांची पहुंचे। तेजप्रताप ने लालू यादव का हालचाल जाना। फिलहाल, दोनों के बीच बातचीत हो रही है। लालू से मुलाकात के लिए रिम्स सुप्रीटेंडेंट ने अनुमति दी थी। विशेष अनुमति पर एक व्यक्ति मुलाकात कर सकता है।
लालू की कुर्सी पर बैठ की थी मीटिंग
इससे पहले तलाक मामला सामने आने के बाद से राजनीति से दूर चल रहे तेजप्रताप यादव रविवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का कमरा खुलवाकर उनकी कुर्सी पर बैठे थे। इस दौरान उन्होंने विरोधियों को चेताया था कि जो तेजप्रताप के सामने राजनीति में आयेगा वो ध्वस्त होगा। पार्टी के अंदर और बाहर दोनों जगह के विरोधी खतरनाक हैं।
हम सबको मिलाकर चलते हैं: तेजप्रताप
एक प्रश्न के जवाब में तेजप्रताप ने कहा था कि हम सबको मिलाकर चलते हैं। बहन मीसा भारती भी पार्टी में रहकर काम करें। तेजस्वी को तो हमने ही उत्तराधिकारी घोषित किया था। घर लौटने के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि किसी भी कीमत पर फिलहाल घर नहीं लौटेंगे।
तीन नवंबर को तेज प्रताप ने की थी मुलाकात
इससे पहले तीन नवंबर को लालू तेज प्रताप यादव तीन नवंबर को रिम्स पहुंचे थे। उन्होंने लालू से मुलाकात की थी। लालू ने तलाक के मुद्दे पर तेजप्रताप को इंतजार करने और परिवार के साथ बैठकर बात करने की सलाह दी थी। पर तेज प्रताप नहीं माने। वे अगले दिन गया चले गये फिर वहां से वाराणसी चले गये। पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी देने के बाद से ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव घर नहीं लौटे हैं।
लालू के चेहरे पर थी मुस्कान
इधर, चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू के स्वास्थ्य में अब सुधार दिख रहा है। डॉक्टर्स की सलाह पर उन्होंने टहलना शुरू कर दिया है। रविवार को लालू रिम्स पेइंग वॉर्ड के कॉरिडोर में टहलते नजर आये थे। इस दौरान लालू के चेहरे पर मुस्कान भी थी। उनके साथ डॉक्टर डीके झा भी थे।
लालू का वॉल्व चेंज हुआ है
डॉक्टर डीके झा के अनुसार, दो बार स्कीन में जबकि दो बार पेशाब के रास्ते में। महीने में 10 से 15 बार लालू को एंटीबॉयोटिक देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लालू का वॉल्व चेंज हुआ है। ऐसे में लालू को जब भी इन्फेक्शन होता है तो खतरा बना रहता है कि कहीं इन्फेक्शन वॉल्ब तक न पहुंच जाये। लालू को टहलने की सलाह दी गयी है।