रांची। झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्ववाली सरकार के गठन की पहली वर्षगांठ पर मोरहाबादी में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। रविवार को अवकाश के बावजूद पूरे दिन तैयारियोें को अंतिम रूप देने का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद मोरहाबादी मैदान पहुंचे और चल रही तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने तैयारियों के संबंध में बिंदुवार पूरी जानकारी पदाधिकारियों से प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अतिथियों, लाभुकों और आमजनों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कर तैयारी करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। मुख्यमंत्री ने समारोह में उपस्थित होने वाले आगंतुकों के बैठने के लिए कुर्सियां इत्यादि की व्यवस्था, एलइडी स्क्रीन को सुनियोजित ढंग से लगाने की व्यवस्था को दुरुस्त रखने का भी निर्देश दिया। पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि 29 दिसंबर को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन दोपहर 12.30 से किया जायेगा। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम स्थल में लगभग तीन हजार लोगों के बैठने की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है। राज्य स्तरीय समारोह से राज्य के सभी जिले लाइव जुड़े रहेंगे। मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मोरहाबादी मैदान स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम और इनडोर बैडमिंटन कोर्ट का भी निरीक्षण कर स्टेडियमों के रखरखाव से संबंधित जानकारी पदाधिकारियों से प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
इस मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सचिव अजय कुमार सिंह, सचिव पूजा सिंघल, सचिव विनय कुमार चौबे, खेल निदेशक जिशान कमर, उपायुक्त छवि रंजन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
15 योजनाओं को लांच करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 योजनाओं का उद्घाटन, 11 योजनाओं का शिलान्यास और 15 योजनाओं को लांच करेंगे। साथ लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जायेगा। मोरहाबादी में कोविड-19 को देखते हुए चार हैंगर बनाये गये हैं। एक हैंगर में मुख्य मंच बनाया गया है, जहां मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्री बैठेंगे। वहीं तीन हैंगर में तीन हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। छह-छह फीट की दूरी पर कुर्सी रखी गयी है। 30 एलइडी स्क्रीन से लाइव प्रसारण होगा। समारोह का आयोजन दो स्तरों पर होगा। रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यस्तरीय समारोह और जिला मुख्यालयों में समारोह आयोजित किये जायेंगे। समारोह के दौरान महिला हेल्पलाइन नंबर 181 जारी होगा। खिलाड़ियों, डॉक्टरों और अन्य को नियुक्ति पत्र भी दिया जायेगा। सीएम कृषि ऋण माफी की घोषणा भी करेंगे। इस मौके पर कुछ किसानों को सांकेतिक रूप से ऋण माफी का प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। समारोह के दौरान राज्य भर के पीएम आवास योजना के एक लाख लाभुकों को गृह प्रवेश कराया जायेगा।
सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे मोरहाबादी मैदान, तैयारियों का लिया जायजा
Previous Articleदाऊद का गुर्गा मजीद जमशेदपुर से गिरफ्तार
Next Article मोदी की बात में गढ़वा के हीरामन की चर्चा
Related Posts
Add A Comment