रांची। अब रांची के वोटर लिस्ट से नाम हटाने वालों की जांच होगी। जांच में सही कारण मिलने पर ही वोटर का नाम वोटर लिस्ट से हटेगा। डीसी छवि रंजन ने शनिवार को इस संबंध में सभी पदाधिकारियों को आदेश दिया है। शनिवार को निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में उन्होंने फॉर्म 7 वोटर लिस्ट से नाम हटाने का फॉर्म के आये आवेदनों की जांच की। औचक निरीक्षण कर निष्पादन करने का निर्देश दिया है। कहा कि निर्वाचित पदाधिकारी आवेदनों के संबंधित पते पर पहुंचकर इसकी जांच करें। उनसे पूछें कि नाम हटाने का उनका कारण क्या है, क्या वोटर की मृत्यु हो चुकी है, या मतदाता दूसरी जगह शिफ्ट कर चुका है। सभी विधानसभा निर्वाची पदाधिकारियों को विशेष कैंप में प्राप्त हुए आवेदनों की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी निर्वाची पदाधिकारी बीएलओ से कैंप के दौरान फिजिकली कितने फॉर्म जमा हुए इसकी रिपोर्ट लें।
आवेदनों की संख्या बढ़ाने का निर्देश
डीसी ने आॅनलाइन प्राप्त हुए आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर किसी बूथ के बीएलओ को बदला गया है, तो इसे पोर्टल पर अपडेट करायें। उन्होंने सभी विधानसभा निर्वाची पदाधिकारियों को आवेदनों की संख्या में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र के कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों के साथ बैठक करें।