रांची: RPF की नन्हे फरिश्ते टीम ने दो नाबालिग लड़कियों को तस्करों को चंगुल बचाने में कामयाब रही है। दोनों को घरेलू काम के लिए दिल्ली भेजा जा रहा था। इसमें एक झारखंड के गुमला की और दूसरी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर की थी। RPF की टीम ने दोनों को सोमवार को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया है। यहां से उन्हें अभिभावकों को सौंपने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
लड़कियों के पास नहीं था दिल्ली का एड्रेस
नन्हें फरिश्ते टीम की इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुनीता तिर्की ने बताया कि वे रविवार शाम को रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में चेकिंग कर रही थी। तभी उन्हें प्लेटफार्म नंबर एक पर डरी सहमी हुई दो लड़कियां नजर आईं। उनसे पूछताछ पर पता चला कि वह दिल्ली जा रही हैं। पूछताछ में वह यह नहीं बता पा रही थीं कि दिल्ली में उन्हें कहां जाना है। लड़कियों ने बस इतना बताया कि वह घरेलू काम करने जा रही हैं।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके माता-पिता को उनके दिल्ली जाने की जानकारी नहीं है। वह घर में बिना बताए काम करने के लिए निकली हैं। आरपीएफ ने दोनों को राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ने से पहले रोक लिया। उन्हें आरपीएफ पोस्ट ले जाकर पूछताछ की गई और फिर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया।