हजारीबाग । एसडीपीओ सदर महेश प्रजापति के नेतृत्व में ब्राउन शुगर की डिलेवरी करने निकले चार तस्करों को पकड़ा गया है। इसकी जानकारी डीएसपी शुक्रवार को पत्रकारों को दिया। पकड़े गए तस्करों के पास से तीन सौ ग्राम ब्राउन शुगर और एक बोलेने कार जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में मटुक सिंह , बाझा कटकमसांडी, राजेंद्र प्रसाद , इंद्रजीत कुमार सिंह , कृष्णा नगर पेलावल तथा मो. शाहीद अंसारी है। डीएसपी ने बताया कि चारों तस्कर जबरा स्थित इंटर साइंस कालेज के पास पकड़े गए। गुरूवार रात करीब आठ से नौ बजे पुलिस ने यह कार्रवाई की। हालांकि इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो अन्य फरार हो गए। एसडीपीओ ने बताया कि तीन सौ ग्राम ब्राउन शुगर का मूल्य करीब आठ से 10 लाख रुपये है। प्रति पुड़िया के हिसाब से इसकी बिक्री होती है।