-संत जॉन्स चर्च कल्याणपुर में क्रिसमस गैदरिंग
रांची। संत जॉन्स चर्च कल्याणपुर हटिया में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन रविवार को किया गया। इसमें मुख्य अतिथि वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह का पवित्र संदेश सत्य, प्रेम और करुणा के मार्ग पर चलकर समाज में समरसता और सद्भावना की मिसाल कायम हो सकती है। डॉ उरांव ने कहा प्रभु यीशु का संदेश ख्रीस्त साहब के द्वारा सुनने का अवसर मिला। कहा कि हम अपने आप से जैसा प्रेम करते हैं, अगर वैसा ही प्रेम पड़ोसियों से भी करें, तो मुहल्ला खूबसूरत हो जायेगा। प्रभु ईसा मसीह के बताये मार्ग पर अगर हम चलें, तो रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध नहीं होगा। डॉ उरांव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड में मसीही समुदाय द्वारा स्कूल खोले गये। जंगल और पहाड़ में रहने वाले लोगों के बीच में न सिर्फ शिक्षा का प्रचार-प्रचार किया, बल्कि उन्हें शिक्षित कर मुख्य धारा में शामिल होने का अवसर प्रदान किया।