रांची। गोवा के अरपोरा स्थित एक रेस्टोरेंट–कम–क्लब में रविवार देर रात लगी भीषण आग ने 25 जिंदगियाँ छीन लीं। इस दर्दनाक दुर्घटना में झारखंड के तीन युवक भी काल के गाल में समा गए। मृतकों में रांची जिले के लापुंग प्रखंड के फतेहपुर निवासी प्रदीप महतो (24) और उनके छोटे भाई विनोद महतो (22) के साथ खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर निवासी मोहित मंडा (22) शामिल हैं। तीनों कुछ महीने पहले ही नौकरी की तलाश में गोवा गए थे और क्लब के किचन में काम कर रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही उनके गांव में कोहराम मच गया है।
परिजनों का कहना है कि प्रदीप और विनोद बेहद मेहनती युवक थे और परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के उद्देश्य से घर से बाहर निकले थे। रिश्तेदार नारायण माथुर ने बताया कि दोनों भाई रेस्टोरेंट के किचन में तैनात थे और साथ में गांव का एक पड़ोसी भी काम करता था जिसकी मृत्यु भी इस हादसे में हो गई।
आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्लब में फायर सेफ्टी मानकों की घोर अनदेखी की गई थी, जिससे आग तेजी से फैली और बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ गए। गोवा सरकार ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
इधर, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड के तीन युवकों की मौत बेहद पीड़ादायक है और सरकार शोकाकुल परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।

