पूर्वी सिंहभूम। जिले में पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को आजादनगर थाना क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस छापेमारी में कुल 27 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया, जिसके बाद दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, आजादनगर थाने की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मुर्दा मैदान क्षेत्र में प्रतिबंधित कफ सिरप की खरीद-बिक्री चल रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने इलाके में घेराबंदी कर छापेमारी की। इस दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़कर तलाशी ली गई।

तलाशी में उसके पास से 27 बोतल यानी लगभग 2700 मिलीलीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक की पहचान आजादनगर चेपापुल निवासी इमरान खान उर्फ विक्की (25) के रूप में की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने कफ सिरप की अवैध सप्लाई में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने एक नाबालिग को भी इस नेटवर्क से जुड़े होने के आरोप में निरुद्ध किया है।

पटमदा डीएसपी ने बताया कि जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार समाज के लिए गम्भीर खतरा है और ऐसे तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। डीएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी और सेवन दोनों ही कानूनन दंडनीय अपराध हैं, और पुलिस भविष्य में भी इसी तरह के अभियानों को तेज करेगी।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इमरान खान इस अवैध कारोबार में कब से सक्रिय था और उसके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। बरामद कफ सिरप की सप्लाई चैन की जांच भी जारी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version