वाशिंगटन: अगर आपकों अपना एटीएम पिन नम्बर याद नहीं, तो इसके लिए आपकों चिन्ता करने को जरूर नहीं है, क्योंकि अब इसके बिना भी आप अपने कार्ड से भुगतान कर सकेंगे। अगली पीढ़ी के बॉयोमैट्रिक कार्ड कि जरिए जल्द ही आप अपने अंगुलियों के निशान के जरिए भुगतान कर सकेंगे।
अमेरिका की कंपनी मास्टरकार्ड ने गुरुवार को नए बॉयोमैट्रिक कार्ड की शुरुआत की। इसमें लगे चिप और अंगुलियों के निशान के जरिए स्टोर पर सामान खरीदते समय कार्डधारक की पहचान की पुष्टि हो सकती है।
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में प्रायोगिक तौर पर कार्ड के परीक्षण किए गए। अंगुलियों के निशान की स्कैनिंग तकनीक पर आधारित कार्ड का निर्माण अभी मोबाइल भुगतान के लिए किया गया है और जल्द ही विश्वभर में ईएमवी टर्मिनल पर आधारित कार्ड भी विकसित किया जा सकता है।
आने वाले समय में यूरोप और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भी प्रायोगिक तौर पर इस कार्ड का परीक्षण किया जाएगा। इससे लोग एटीएम कार्ड से होने वाली धोखाधड़ी से बच सकते हैं।