बुढ़मू: थाना क्षेत्र के चांया पुरनाडीह में गुरुवार को सुबह में 9 बजे सुकरा उरांव ने अपने पुत्र मनीष उरांव (3 वर्ष) की टांगी से सिर, पैर और धड़ को अलग कर दिया। अपने पुत्र की हत्या करने के बाद वह उसका सिर हाथ में लेकर अपनी पत्नी को दौड़ाने लगा। सुकरा की पत्नी यह देख कर बदहवास होकर भागने लगी। इसी दौरान ग्रामीणों ने सुकरा को दौड़ा कर पकड़ लिया और बुढ़मू पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर बुढ़मू पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
कैसे हुई घटना
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सुकरा उरांव के घर में चार दिन पहले उसकी बहन की शादी हुई थी और शादी के बाद से ही सुकरा की मानसिक स्थिति खराब हो गयी थी। मंगलवार रात में सुकरा उरांव रात भर शैतान आया है, कह कर घर के चारों तरफ घूम रहा था। बुधवार को सुबह में परिजन सुकरा को ओझा के पास लेकर गये और झांड़ फूंक करवा कर वापस लाये। बुधवार रात में सुकरा सामान्य था। वहीं गुरुवार को सुबह में सुकरा कुएं के पास अपने लड़के मनीष को लेकर गया। इसके बाद वह फिर घर में आया और टांगी लेकर अपने बच्चे मनीष को कुएं के पास लेकर गया। कुएं के पास स्थित पत्थर पर मनीष को रखा। एक झटके में उसने उसके सर को धड़ से और धड़ को कमर से अलग कर दिया।
Previous Articleहाइकोर्ट ने दागी विधायकों का आपराधिक रिकॉर्ड मांगा
Next Article 1109 करोड़ की 18 सड़क योजनाओं की अनुशंसा
Related Posts
Add A Comment