वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प टैक्स बोझ को कम करने और कॉरपोरेट नियमों की समीक्षा करने के लिए आज एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। व्हाईट हाउस के अधिकारी ने कहा कि इस ज्ञापन में ट्रेजरी सेक्रेटी से 2008-2009 की आर्थिक मंदी के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन के तहत लागू किये गये डोड-फ्रैंक कानून के दोनों हिस्से, ऑर्डरली लॉसिडेशन अथॉरिटी और फाइनेंसियल स्टैब्लिटी ओवरसाइट काउंसिल की समीक्षा करने को कहा गया है। इस कार्यकारी आदेश में ट्रेजरी सेक्रेट्री को 2016 में जारी किए गए महत्वपूर्ण कर नियमों की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है जिसमें कहा गया है कि इसकी समीक्षा की जाये कि किसी भी अमेरिकी करदाताओं पर अनुचित आर्थिक बोझ तो नहीं पड़ रहा है।