मुंबई: अर्जुन कपूर और क्षद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहिम की फिल्म ‘जाटू इंजिनियर’ टक्कर देगी। दोनों ही फिल्में 19 मई 2017 को रिलीज होने जा रही हैं।
फिल्म ‘जाटू इंजिनियर’ का निर्देशन राम रहिम की बेटी हनी इंसान ने किया है। हाल ही में इसका फर्स्ट पोस्टर ट्विटर पर रिलीज किया गया। इसमें भी बाबा राम रहिम खास रोल में नजर आएंगे। फिल्म की स्टोरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रॉजेक्ट ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को लेकर है।
वहीं, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ मशहूर राइटर चेतन भगत के नॉवेल को लेकर तैयार की गई है। फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को लेकर पूरी टीम बेहद उत्साहित है। लेकिन ‘जाटू इंजिनियर’ के दस्तक देने से ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के फिल्ममेकर्स में भी हलचल मचा दी है।