बुधवार की सुबह महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने एनएच 133 की खराब स्थिति को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़क पर जमे पानी में उतर कर प्रदर्शन किया। मामला गोड्डा जिले के महगामा विधानसभा क्षेत्र का है। यहां के सांसद निशिकांत दुबे हैं।
बता दें कि मरहमा से पिरपैंती जाने वाली एनएच 133 की स्थिति बहुत खराब हो गयी है। गंगा नदी का पानी बरसात में सड़क पर आ गया है। सड़क में बड़े-बड़े गढ्ढे हैं। उसी एक गढ्ढे में विधायक दिपिका पांडे सिंह ने पानी में डुबकी लगा ली । उनका कहना है कि जबतक इस सड़क पर मरम्मती का काम शुरू नहीं हो जाता है, वह पानी में ही रहेंगीं। उन्होंने कहा कि एनएच को सड़क बनाना है, लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से इस मामले में दिलचस्पी नहीं दिखायी जा रही है।
गोड्डा सांसद निशिकांत पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के कार्यक्षेत्र में आता है। सड़क मरम्मती का काम यहां के सांसद निशिकांत दुबे को कराना चाहिए था। लेकिन उनसे उम्मीद नही की जा सकती। भले ही यह मामला केंद्र सरकार का है लेकिन उन्होंने कहा कि वह सीएम हेमंत सोरेन से गुजारिश करती हैं कि वह इस मामले में संज्ञान लें और इस परेशानी का कोई हल निकालें।