रांची के मेन रोड में मल्लाह टोली स्थित हनुमान मंदिर पर असमाजिक तत्वों ने मंगलवार की रात को हमला कर दिया। मंदिर में स्थित हनुमान जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गयी। हमला होते ही यह खबर आग की तरह फैल गयी और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक हमनावर को गिरफ्तार कर लिया। रांची पुलिस अब अलर्ट मोड में आ गयी है और मंदिर के आसपास के स्थान को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
बता दें कि रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने खुद मोर्चा संभाला और सीसीटीवी फुटेज खंगाल मूर्ति खंडित करने वाले आरोपी को भी धर दबोचा।
भगवान हनुमान की प्रतिमा को तोड़े जाने की खबर इलाके में आग की तरह फैली और देखते ही देखते मंदिर के सामने भीड़ जमा हो गयी। स्थानीय हिंदू संगठन भी मौके पर जुट गये। हालांकि पुलिस ने भीड़ को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया है। स्थानीय हिंदू संगठनों के नेताओं को भी प्रशासन की तरफ से यह भरोसा दिलाया गया है कि दोपहर तक खंडित मूर्ति को बना लिया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ इलाके में तनाव देखते हुए रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने मंदिर के आसपास के इलाकों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। कोतवाली डीएसपी, सिटी डीएसपी को मामले पर नजर रखने की हिदायत दी गई है. बुधवार की सुबह भी मौके पर भारी संख्या पुलिस बल तैनात थे। दशहरा के मद्देनजर शहर की शांति व्यवस्था बरकरार रहे, प्रशासन की ओर से इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।