रांची। बिरसा चौक स्थित रेलवे की जमीन पर बने अवैध भवनों को बुलडोजर चला कर शुक्रवार को ध्वस्त किया गया। रेलवे प्रशासन की टीम ने रेलवे लाइन के अगल-बगल बने अवैध आवास और दुकानों को हटवाया। प्रभावित लोगों ने बताया कि हम लोग प्रशासन से एक-दो दिन का समय मांग रहे थे लेकिन उन लोगों ने हम लोगों की एक न सुनी और घर की दीवारें बुलडोजर से तोड़ने लगे।
अभियान में शामिल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने कहा कि उनके पास अभियान रोकने की कोई अथॉरिटी नहीं है। नोटिस दिया गया था लेकिन इन लोगों ने घर खाली नहीं किया। रेलवे अधिकारी से बात कीजिए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कड़कड़ाती ठंड में सरकार को हम लोग के बारे में कुछ सोचना चाहिए था। हम लोगों की रात अब सड़क पर ही बीतेगी।
इस संबंध में रेलवे आरपीएफ सिक्योरिटी कमिश्नर पवन कुमार ने बताया कि 14 नवम्बर को 24 लोगों को नोटिस दिया गया था। अब कार्रवाई की जा रही है। रांची एवं हटिया रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार फेज दो के तहत मेकॉन गेट एवं पुल के पास अतिक्रमण पहले ही हटा दिया गया है। अब रांची और हटिया स्टेशन के बीच एक नई अप एवं डाउन लाइन का निर्माण शुरू होगा। इसे लेकर यह कार्रवाई की जा रही है।