धनबाद। कतरास थाना से महज कुछ ही दूरी पर शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दिनदहाड़े दहशत फैला दी। काली मंदिर समीप मार्बल दुकानदार दिनेश भगत पर बाइक सवार दो अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग कर फरार हो गए। मार्बल व्यवसायी इस घटना में बाल-बाल बच गए, लेकिन इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।
घटना की जानकारी पाकर कतरास थाना की पुलिस मौके पर पहुच जांच में जुट गई है। पुलिस आस पास के दुकानो में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। पीड़ित दुकानदार दिनेश भगत ने बताया कि बाइक में पर दो युवक सवार थे और उन्होंने अचानक ही फायरिंग शुरू कर दी। वे एक के बाद एक तीन राउंड फायरिंग कर मौके से भाग निकले। उन्होंने बताया कि भगवान की कृपा रही को वो इस घटना में बाल बाल बच गये। उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नही है। पता नही कौन लोग उन्हें मारना चाहते है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related Posts
Add A Comment