रांची। रांची के सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों में कार्यरत छह कर्मी शनिवार को सेवानिवृत हो गये। सीसीएल परिवार की ओर से मुख्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन कर सभी को भावभीनी विदाई दी गई।
इनमें महाप्रबंधक (खनन) रामजी कुमार सिंह, महाप्रबंधक (ई एंड एम) प्रभाष प्रसाद प्रभाकर, महाप्रबंधक (एमएम) अबिनाश कुमार ठाकुर, सब इंजीनियर (असैनिक) उमाशंकर चौहान, अकाउंटेंट ए-1 शेखर सहाय और कार्यालय अधीक्षक ए-1चद्रनाथ चटर्जी शामिल हैं। बताया गया कि दिसम्बर माह में मुख्यालय सहित पूरे सीसीएल से 95 कर्मियों को सम्मान समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गई।
इस दौरान सेवानिवृत कर्मियों पर निर्मित शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इसके माध्यम से सेवानिवृत कर्मियों ने अपने-अपने कार्यानुभवों एवं विचारों को व्यक्त किया। सेवानिवृत कर्मियों ने कहा कि कंपनी निरंतर नयी ऊंचाईयों को छू रही है और हम इसके उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हैं।
इस अवसर पर सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने सभी सेवानिवृत कर्मियों को स्वागत किया। उन्होंने सभी सेवानिवृत हो रहे कर्मियों के जीवन के दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि रांची से 6 कर्मी सहित कुल 95 कर्मी सीसीएल से औपचारिक रूप से सेवानिवृत हो रहें हैं जो एक बहुत बड़ी क्षति है।
उन्होंने सेवानिवृत कर्मियों के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी अपने कार्यकाल में जहां भी पदस्थापित रहे वहां अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया और कंपनी को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ उच्चतम मुकाम तक पहुंचाया इसके लिए हम आभारी है।