-प्रधानमंत्री के खास लोगों में हैं सुनील ओझा
पटना। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा संगठन को मजबूत करने में लगी है। इसी क्रम में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुनील ओझा को बिहार का सह प्रभारी नियुक्त किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में पीएमओ का कार्य देखने के कारण सुनील ओझा को प्रधानमंत्री के खास लोगों में माना जाता है। वे अब उत्तर प्रदेश की भांति ही बिहार में पार्टी को सशक्त करने की दिशा में काम करेंगे। मूल रूप से गुजरात के रहने वाले सुनील ओझा इससे पूर्व यूपी में भाजपा प्रदेश सह प्रभारी के पद पर कार्यरत थे।