गुवाहाटी। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेल ने गुवाहाटी-रांची- गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवा को 22 अप्रैल से 24 सितंबर तक अतिरिक्त 23 फेरे के लिए जारी रखने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन मौजूदा समय-सारणी, ठहराव और संयोजन के साथ अपनी सेवा जारी रखेगी।
पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने गुरुवार को बताया कि ट्रेन संख्या 05671 (गुवाहाटी- रांची) स्पेशल की सेवाएं 22 अप्रैल से 23 सितंबर तक प्रति शनिवार को गुवाहाटी से 11.40 बजे रवाना होकर अगले दिन रांची 14.25 बजे पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन सं. 05672 (रांची-गुवाहाटी) स्पेशल की सेवाएं 23 अप्रैल से 24 सितंबर तक प्रति रविवार को रांची से 20.30 बजे रवाना होकर अगले दिन गुवाहाटी 23.45 बजे पहुंचेगी। अपने दोनों तरफ की यात्रा के दौरान यह विशेष ट्रेन वाया न्यू बंगाईगांव, अलीपुरद्वार जंक्शन, सिलीगुड़ी जंक्शन, मालदा टाउन, रामपुरहाट, आसनसोल जंक्शन और बोकारो स्टील सिटी होकर चलेगी।