-10वीं कक्षा के 34 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्स लाकर बढ़ाया मान,
-सिद्धार्थ अग्रवाल बने स्कूल टॉपर, लोगो ने दी बधाईयां।
आजाद सिपाही संवाददाता
बरकाकाना। दसवीं और द्वादश के परीक्षा परिणामो में डीएवी बरकाकाना का परिणाम सत प्रतिशत रहा। परीक्षा दिये सभी छात्रों ने सफलता प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम में मानविकी संकाय के सचिन कांत झा ने सर्वाधिक 98.2, विज्ञान संकाय के प्रियांशु प्रियदर्शी ने 97 प्रतिशत एवं वाणिज्य संकाय में आर्यण जयसवाल एवं दिक्षित जैन ने संयुक्त रूप से 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया।जबकि विज्ञान संकाय में 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ध्रुव कुमार शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। मानविकी संकाय के सचिन कांत झा ने इतिहास विषय और पीएचई में सौ में सौ अंक प्राप्त किए। वहीं विज्ञान संकाय के प्रियांशु प्रियदर्शी ने गणित विषय में सौ अंक और वाणिज्य संकाय के आर्यण जयसवाल ने एकाउंटेसी में सौ अंक प्राप्त किये। विद्यालय से द्वादस के तीनों संकाय से कुल 114 बच्चें परीक्षा में शामिल सभी छात्रों ने सफलता अर्जित की।वही कक्षा दशवीं से 121 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया जिसमें सभी बच्चों ने सफलता अर्जित की। सिद्धार्थ अग्रवाल ने सर्वाधिक 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि मयंक ओझा ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा, नमन कुमार झा एवं अनिश कुमार ने संयुक्त रूप 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थाना प्राप्त किया।
गणित विषय में सिद्धार्थ ने सौ अंक एवं समाजिक विज्ञान में मयंक ओझा ने सौ में सौ अंक प्राप्त किया। सफलतम परिणाम के उपरांत विद्यालय प्राचार्या डॉ उर्मिला सिंह सहित पूरा विद्यालय परिवार छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।