पंचायत सचिव और निम्न वर्गीय लिपिकों के इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो चुकी हैं। सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद हेमंत सोरेन की सरकार ने चार विभाग के 2,550 पदों पर नियुक्त हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा।
आज तक नहीं हुई इतनी बड़ी नियुक्ति
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में आज तक मैंने इतने बड़े पैमाने पर नियुक्ति पत्र बांटने का कार्यक्रम नहीं देखा। वर्तमान स्थिति में रोजगार पर नजर देशभर में डालें तो बड़ा विचित्र स्थिति बना हुआ है। रोजगार की स्थिति का आलम विचित्र है। आज सबसे ज्यादा नियुक्ति देने वाला संस्थान सिकुड़ कर रह गयी हैं। आज इन हालातों में भी हम इस राज्य के नौजवानों को रोजगार की पीड़ा से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं। यही वजह है कि लगातार नियुक्ति का सिलसिला चल रहा है।
इस राज्य में रिकॉर्ड समय पर नियुक्ति दी जा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि देश में सेना में सबसे ज्यादा नौकरी दी जाती थी, पर अब यहां भी नौकरी नहीं है। अब नौकरी तीन साल, चार साल के लिए नौकरी मिल रही है। फिर ये सभी नौकरी के लिए सड़कों पर दौड़ेंगे। आज देश में निजीकरण की व्यवस्था चल रही है। सीएम ने नियुक्ति पत्र बांटा : कहा कि देश में जब सबकुछ बिक रहा है तब हम सरकारी नौकरी दे रहे हैं