कराची। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार सैयद मोहम्मद अस्करी को छोड़ दिया गया है। वह घर पहुंच गए हैं। अस्करी डेली जंग न्यूज से संबद्ध हैं। उनके सहयोगी साकिब सगीर ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अस्करी एक शादी में शामिल होने के बाद शनिवार देररात अचानक लापता हो गए थे। मीडिया संगठनों ने आरोप लगाया था कि बिना किसी कारणों से सादे लिबास पहने पुलिसकर्मियों ने बलूच से उनका अपहरण कर लिया है।
साकिब सगीर ने सोमवार को पुष्टि की कि अस्करी वापस आ गए हैं। सगीर ने कहा कि अस्करी ने उन्हें सुबह तीन बजे फोन किया और कहा कि वह सुरक्षित घर पहुंच गए हैं। अस्करी को सोहराब गोथ के पास छोड़ दिया गया।अपहर्ताओं ने उसका मोबाइल फोन और बटुआ नहीं लौटाया।