नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 106.62 अंक यानी 0.16 फीसदी लुढ़कर 66,160.20 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज (एनएसई) का निफ्टी 13.85 अंक यानी 0.070 फीसदी की गिरावट के साथ 19,646.05 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में सूचना प्रौद्योगिकी और बैंक शेयरों में बिकवाली की वजह से शेयर बाजार के दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 388.17 अंक तक कमजोर होकर 65,878.65 के स्तर तक आ गया था, लेकिन बाद में सेंसेक्स इसमें रिकवरी करने में कामयाब रहा।
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में शामिल प्रमुख शेयरों में से बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और मारुति सुजुकी में गिरावट रही। दूसरी तरफ एनटीपीसी, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़त रहा है।
एक दिन पहले गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 440 अंकों की गिरावट के साथ 66,266 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 118 अंक लुढ़कर 19,659 के स्तर पर बंद हुआ था।