रांची। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन गुरुवार को विधायक अनंत ओझा ने झारखंड में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर भूमि सत्यापन के लंबित मामलों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि करीब नौ लाख किसानों के भूमि सत्यापन का मामला लंबित है, जिसके कारण उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है। सिर्फ साहिबगंज जिले में 34219 किसानों की लैंड रिकॉर्ड वेरिफिकेशन का सत्यापन लंबित है।
इसपर सरकार की ओर से जवाब दिया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के कुल 849061 किसानों की भूमि अभिलेख का सत्यापन लंबित है जबकि साहिबगंज जिला में कुल 34219 किसानों की भूमि के डॉक्यूमेंट का सत्यापन नहीं हुआ है।