नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने तंजानिया के राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन से मुलाकात की। राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन सत्तारूढ़ पार्टी सीसीएम की अध्यक्ष भी हैं।
बुधवार को जेपी नड्डा ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने अपने-अपने राजनीतिक दलों के कामकाज और पार्टी-दर-पार्टी संपर्क बढ़ाने के भविष्य के कदमों पर चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन आठ अक्टूबर से तीन दिवसीय भारत यात्रा पर हैं।