रांची: झारखंड में मानसून के समय पर दस्तक देने से धान की अच्छी फसल की उम्मीद की जा रही है। शुरुआती बारिश के बाद अब किसान खेतों में बीज डालने की तैयारी में हैं। परंतु देवघर, पाकुड़, दुमका, गोड्डा, कोडरमा, गिरिडीह समेत कई जिलों में अभी तक किसानों को अनुदानित बीज नहीं मिलने से उनके सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है। सरकार द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराये जाने वाले धान के बीज किसानों तक नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में किसानों को बाहर से बीज खरीदना पड़ रहा है। किसान भीम यादव ने कहा कि पैक्स में धान नहीं मिल रहा है। लाचारी में किसान बाहर दुकान से धान खरीद रहे हैं। उनके अनुसार कहीं कोई पैक्स नहीं है।
उधर कृषि विभाग की मानें तो इस बार सरकार द्वारा पैक्सों के जरिए नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन से बीज मंगाने का निर्णय लिया गया है। विभाग द्वारा धान के बीज मंगाये जा रहे हैं। इसके लिए संबंधित विभाग ने नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन को पत्र भी लिखा है, लेकिन अभी तक नाममात्र के बीज ही पैक्सों में उपलब्ध हो पाये हैं।
समय पर बंट जायेंगे बीज : अधिकारी
कुछ जिलों के कृषि पदाधिकारियों का कहना है कि बीज आना प्रारंभ हो गया है। प्रति दिन जिलों में बीज पहुंच रहे हैं। उम्मीद है कि एक सप्ताह के अंदर सभी जिलों में बीज पहुंच जायेगा। बीज का वितरण भी साथ-ही-साथ किया जा रहा है। पैक्स के माध्यम से सारे बीज समय पर किसानों के बीच बांट दिये जायेंगे।